चिकित्सा शिविर सम्पन्न 180 जांच
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर एवम दिव्य आरोग्यम के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्रोंक्त आयुर्वेद चिकित्सा एवम पंचकर्म थैरेपी शिविर का आयोजन रविवार को वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में लगाया गया लायंस क्लब अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का उद्धघाटन ब्लॉगर एस पी मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में मधुमेह , रक्तचाप, हीमोग्लोबिन आदि की निशुल्क जाँच की गई । जिसका 180 जनोंने लाभ उठाया पंसारी ने बताया की शिविर में डॉ एम डी रायपुरिया, डॉ एस एस चौहान अमिता सिंह डॉक्टर वर्षा सिंह ने विभिन्न रोगों के उपचार के लिए परामर्श दिया । व जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी इस अवसर पर संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन कमलेश ईनाणी, लायन रमेश तापड़िया, लायन हरीश गर्ग, लायन हनुमानदयाल बंसल, लायन सतीश भटनागर, लायन अरुण टंडन, लायन हेमंत रावत दीपक केवलरामानी लॉयन सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे लायंस क्लब सचिव लॉयन टीकम चंद जैन ने आभार व्यक्त किया ।