उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड अजमेर मंडल की 11 वीं जिला रैली का आयोजन
उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड अजमेर मंडल की 11 वीं जिला रैली का आयोजन दिनांक 09.10.2022 से 11.10.2022 तक जिला मुख्यालय (स्काउट डेन) अजमेर आयोजन किया जा रहा है।
कैप्टन शशि किरण मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे व स्टेट कॉमिश्नर(स्काउट) के अनुसार इस तीन दिवसीय जिला रैली का शुभारम्भ दिनांक 09.10.2022 मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका द्वारा किया गया। आज इस आयोजन के अंतर्गत महाराष्ट्र मंडल के सम्मुख स्थित ऑफिसर्स क्लब में ग्रेट कैम्प फायर और वेलडिक्ट्री कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका के मुख्य आतिथ्य किया गया। जिसमें बलदेव राम अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ पी) व डिस्ट्रिक्ट चीफ कॉमिश्नर, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ़्रा संजीव कुमार तथा विजय सिंह वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक व डिस्ट्रिक्ट कॉमिश्नर(स्काउट ) सहित अजमेर मंडल के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।इस रैली में लोक नृत्य, लोक गान, फैन्सी ड्रेस, स्कील ओरामा, प्रर्दशनी, ड्रंइग प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। रैली में अजमेर, खामली घाट तथा उदयपुर यूनिटो से कुल मिलाकर 77 प्रतिभागियों ने भाग लिया।