कोलकाता-अजमेर-कोलकाता (04 ट्रिप) पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाया आसनसोल पटना, प्रयागराज, आगराफोर्ट, जयपुर, होकर संचालित होगी
रेलवे द्वारा आगामी पूजा/त्यौहरों के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु कोलकाता-अजमेर- कोलकाता पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 03125, कोलकाता-अजमेर पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.10.22 से 25.10.22 तक (04 ट्रिप) कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार को 14.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 17.10 बजे आगमन व 17.20 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 03126, अजमेर-कोलकाता पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.22 से 26.10.22 तक (04 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 22.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 00.10 बजे आगमन व 00.20 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, टूण्डला, आगराफोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।