जिला कलक्टर ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
अजमेर, 20 सितम्बर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 के दौरान जिले में विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि रीट-2021 परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा करवाया जा रहा है। इस दौरान परीक्षा आयोजन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर राजपुरोहित की अध्यक्षता बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभाग से संबंधित कार्य समय पर पूर्ण करने तथा संबंधित व्यवस्थाओं का प्रबंधन करने के निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि जिले में रीट परीक्षा के दौरान बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों एवं जिले से अन्य जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवागमन की पर्याप्त सुविधा की गई है। राजस्थान रोड़वेज द्वारा पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ आवश्यकता होने पर निजी बसों की सेवाऎं ली जाएगी। जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर रूट के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय पर मुख्य बस स्टेण्ड के अलावा 3 अतिरिक्त अस्थाई बस स्टेण्ड बनाए जाएंगे। किशनगढ़, केकड़ी एवं ब्यावर के लिए भी आवश्यकता अनुसार बसें उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा रेलों की समय सारणी, नियमित संचालित बस सेवाएं तथा अतिरिक्त बसों के संबंध में पम्पलेट तैयार किए जाएंगे। इन्हें परीक्षा केंद्रों, रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेशनों पर चस्पा किया जाएगा। इससे परिक्षार्थियों को अपने निकटतम स्थान से बस पकड़ने की सुविधा मिलेगी। स्थानीय निकाय द्वारा वर्षा को देखते हुए परिक्षार्थियों को रेन बसेरा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत सहित परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
रीट परीक्षा के कारण यात्रा करने से बचे आमजन
जिला कलक्टर श्री प्रकाश ने आमजन से रीट परीक्षा-2021 के दौरान यात्रा से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी शनिवार, रविवार एवं सोमवार को यातायात के साधनों पर परीक्षार्थियों का अतिरिक्त दबाव रहेगा। इस कारण आमजन को आवश्यक होने पर ही यात्रा करनी चाहिए। इन दिनों यथासंभव यात्रा से बचने की कोशिश की जाए। आमजन अपने कार्य इससे पूर्व निपटाने का प्रसास करें। सभी के सहयोग से ही रीट परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो पाएगा।
