बीकानेर
राज्य के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी के सैकण्ड राउंड काउंसलिंग तक ही दो वर्षीय बीएड में रिकॉर्ड 97.65 प्रतिशत सीटें भर चुकी है। अब केवल 2522 सीटें ही खाली रही है। चार इंटीग्रेटेड कोर्स के तहत बीए- बीएड में 1903 सीटें ही शेष रही है। जबकि बीएससी – बीएड में 4989 सीटें खाली है, जिनको भरना काफी चुनौती पूर्ण नजर आ रहा है। उधर, अब सैकंड राउंड काउंसलिंग की वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 12 सितम्बर को सीट अलॉटमेंट कर दिया जाएगा
दो वर्षीय बीएड का काफी क्रेज नजर आया है। सैकण्ड राउंड काउंसलिंग में रिपोर्टिंग का दौर खत्म होने के बाद कुल 1,07,630 सीटों में से 1,05,108 सीटें भर गई है। ऐसे में अब केवल 2522 सीटें ही खाली रह गई है। वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों से खाली सीटों को भरने की तैयारी कर दी गई है। इस राउंड के बाद में शत प्रतिशत सीटें भरने की संभावना बनीं हुई है
“पीटीईटी में दूसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद में अधिकतर सीटें भर गई है। अब 12 सितम्बर को वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।”
-डॉ.आलोक चौहान, समन्वयक, पीटीईटी