अजमेर, 8 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्राम पंचायत तिहारी नसीराबाद में सरकार द्वारा चलाई जा रही एनएफएसएम योजना के अन्तर्गत काश्तकार राममिशन पुत्र मूला मेघवंशी निवासी तिहारी को कृषि विभाग द्वारा पावर चलित स्प्रेयर प्रदान किया गया। इस स्प्रेयर से अब वह कीटनाशी रसायनों का अपने खेत में प्रभावी ढंग से छिड़काव कर सकेगा। कीटों एवं रोगों से अपनी फसल को बचा सकेगा। अपने गांव में ही आधी कीमत पर मशीन प्राप्त कर रामकिशन ने प्रसन्नता व्यक्त की। उच्च कीमत पर स्प्रेयर खरीदने से बच गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान के कारण सुगमता से उसे मशीन प्राप्त हो सकी। इस पर वह संतुष्ट है। उन्होंने कृषि अधिकारियों तथा शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया।