अजमेर, 05 अगस्त। मोहर्रम 2021 के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मोेहर्रम मनाए जाने पर सहमति हुई।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित
अजमेर, 05 अगस्त। मोहर्रम 2021 के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मोेहर्रम मनाए जाने पर सहमति हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों के संबंध में समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए है। त्रि-स्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देश 16 जुलाई को जारी किए गए थे। उसके अनुसार कोविड-19 के प्रबंधन के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई गई है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए भीड़ एवं व्यक्तियों के जमाव से बचा जाना चाहिए। इस कारण राज्य में सभी धर्मावलम्बियों के समस्त धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है। पर्याप्त सावधानी एवं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करते हुए घर पर रहकर ही परिवारजनों के साथ पूजा अर्चना एवं इबादत करने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में ईद-उल-जुआ के समय भी घरों में रहकर नमाज अदा की गई थी। इसी गाईडलाइन की पालना नई गाईडलाइन जारी होने तक करनी होगी। इसके अनुसार ही मोहर्रम 2021 मनाया जाना चाहिए। मोहर्रम के अवसर पर सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान किसी प्रकार का जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा।
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि स्वयं को तथा समाज को कोरोना से बचाए रखने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना आवश्यक है। समस्त नागरिकों को सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना कर्तव्य समझकर करनी चाहिए। सरकार द्वारा नई गाईडलाइन जारी करने तक पूर्व में जारी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना होनी आवश्यक है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कैलाश चंद्र शर्मा, तारामती वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, दरगाह दीवान प्रतिनिधि एस.एन. चिश्ती, दरगाह कमेटी के सहायक नाजीम डॉ. मोहम्मद आदिल, सैय्यद जादगान के अध्यक्ष सैय्यद मोईन सरकार चिश्ती, सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन चिश्ती, अंजुमन यादगार के सचिव शेखजादा एहतेशाम चिश्ती, अन्दरकोट पंचायत के अध्यक्ष मंसूर खां, ऑडिटर एस.एम. अकबर, तारागढ़ दरगाह कमेटी के सैय्यद मोहम्मद युनुस सहित अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।