अजमेर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 पटवारियों को पारितोषिक राशि प्रदान की गई हैं। इनमें तहसील रूपनगढ़ के 8, नसीराबाद के 23, पुष्कर के 3, अजमेर के 2, पीसांगन के 3, अरांई के 4 तथा किशनगढ़ के 6 पटवार मण्डलों के पटवारी शामिल है।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।