अजमेर 5 जून। सम्भागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा तथा महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती लता मनोज कुमार द्वारा सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व अर्जित करने वाले सभी विभागों यथा परिवहन विभाग पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, खान विभाग, आबकारी विभाग, जीएसटी एवं वाणिज्यक कर विभाग के सम्भाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्बन्धित विभागों द्वारा उनको वर्ष 2024 के लिए प्रदत्त वार्षिक लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त आयुक्त आबकारी श्री राधेश्याम डेलू द्वारा जानकारी दी गई कि काफी मदिरा दुकानों का इस वित्तीय वर्ष के लिए आवंटन ना होने के कारण उनके विभाग का राजस्व अर्जन अपेक्षा से कम है। सम्भागीय आयुक्त श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध मेें मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर आवंटन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तथा पूर्व से जो आवंटी है उनको भी आवश्यकतानुसार मदिरा आवंटन किया जाना सुनिश्चित कराएं। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों पर निरन्तर कड़ी कार्यवाही कराए तथा जहां आवश्यकता हो जिला पुलिस से समन्वय कर मदद प्राप्त करें।
इसी क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव विजय द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्राधिकार की रैंक सम्पूर्ण प्रदेश में राजस्व अर्जन की दृष्टि से दूसरी है। शाहपुरा जिले में एक भी अधिकृत वाहन डीलर नहीं होने के कारण वहां के निवासियों को अन्य जिलों से वाहन खरीदने पड़ते है। इस कारण ओटीटी (एक बारिय कर) की भी उनके जिले की हानि होती है तथा स्थानीय निवासियों को भी असुविधा होती है।
जीएसटी एवं वाणिज्यक कर विभाग की समीक्षा के दौरान सम्भागीय आयुक्त श्री शर्मा के द्वारा बोगस फर्मों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने तथा पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने बाबत् भी निर्देशित किया। इससे राजस्व हानि को रोका जा सके। विभागों के प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व प्राप्ति सन्तुष्टिपूर्ण नहीं होने से सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों को उनके अधिनस्थ जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्यों की पूर्ण प्राप्ति करने के लिए निर्देशित किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती लता मनोज कुमार द्वारा बैठक में अवैध खनन, परिवहन विभाग द्वारा अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही नकली एवं हथकढ़ शराब पर रोक लगाने एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने सम्बन्धित विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। पुलिस विभाग, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग के मध्य आवश्यक सूचना एवं डाटा साझा होनी चाहिए।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें