6 गैर सायल को किया जिला बदर।
अजमेर, 3 नवम्बर। राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 6 गैर सायल को जिला बदर किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के 6 प्रकरणों में गैर सायल को जिला बदर किया गया। सितम्बर माह में जितेन्द्र उर्फ जीतू नसीराबाद, देशराज मसूदा, राधेश्याम ब्यावर एवं रामदेव श्रीनगर तथा अक्टूबर माह में तुलसीराम ब्यावर एवं राजेन्द्र ब्यावर को जिला बदर करने के आदेश पारित किए गए है।