अजमेर, 2 सितम्बर। जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि अनुसुचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभागीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि को कोविड-19 के संक्रमण काल में विद्यालय देर से प्रारम्भ किए जाने के कारण बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है। पूर्व में यह तिथि 2 सितम्बर थी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में पात्र वर्ग के आवासित बालक-बालिकाओं को निःशुल्क आवास, भोजन, स्कूल पोशाक, स्टेशनरी एवं जूते-मौजे उपलब्ध कराए जाते हैं। कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् छा-छात्राओं को कठिन विषयों विज्ञान, अंग्रेजी एवं गणित के लिए विशेष कोचिंग दी जाती है।
उन्होंने बताया कि जिले में महाविद्यालय स्तर की बालिकाओं के लिए अजमेर शहर एवं स्कूल स्तर के बालक-बालिकाओं के लिए अजमेर, गगवाना, किशनगढ़, रूपनगढ़, अरांई, सरवाड़, केकड़ी, सावर, प्रान्हेड़ा, सांपला, भिनाय, मसूदा, बिजयनगर, ब्यावर, पीसांगन एवं पुष्कर में विभागीय तथा हटूण्डी में अनुदानित छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। इच्छुक बालक-बालिकाएं विभाग के एसजीएमएस पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड कर सकते हैं।