




रायन ने मनाया इंटर स्कूल डांस फेस्ट
रायन इन्टरनेशनल स्कूल, अजमेर ने दिनांक 13.10.2023 को पूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ इंटर स्कूल डांस फेस्ट मनाया गया । विद्यालय द्वारा इस समारोह का आयोजन नन्हें-नन्हें बच्चों के प्रोत्साहन एवं मनोरजन के लिये किया गया जिसमे प्राइमरी स्कूलों को भी आमंत्रित किया गया था। बच्चों ने कार्यक्रम में विभिन्न वेशभूषा तथा कलाओं के साथ आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी रायन ग्रुप के चेयरमेन डा. ए.एफ. पिण्टो द्वारा निर्देशित विजन बिन्दू कल्चर को ध्यान में रखते हुए इस समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश्वर प्रार्थन से हुआ उसके पश्चात् विद्यालय के छात्रों द्वारा आर्केस्ट्रा प्रदर्शन एकल नृत्य, माँ और पुत्र का नृत्य तथा रेम्प वॉक तथा समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र विभिन्न खेलों के माध्यम से हुआ जिसमे बलून बरस्टिंग प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीता ( प्रधानाध्यापिका किड्जी स्कूल) श्रीमती रेखा शर्मा (प्रधानाध्यापिका बूस्टअप स्कूल), श्रीमती राखी भाटी, सुश्री रिशिता रही। कार्यक्रम में पधारे किड्जी स्कूल बूस्टअप स्कूल के बच्चो ने अद्भुत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने बच्चों को सराहते हुये उनका मार्गदर्शन भी किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता आचार्य ने बताया कि ‘रायन इंटर स्कूल डांस फेस्ट का आयोजन हमारे द्वारा किया गया था जिसमे दूसरे स्कूल के बच्चों को तथा अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।बच्चों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता निभाकर तथा कलाओं का प्रदर्शन कर कार्यक्रम सफल बनाया। विजेता अभिभावक एवं बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका प्रोत्साहन भी बढाया। अंत में उन्होने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अतिथियों को दिया।
