अजमेर, 20 अक्टूबर। ग्राम पंचायत न्यारा, नसीराबाद में आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर में प्रार्थी कमल सिंह पुत्र नन्द सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित हुआ। उसने शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पीड़ा जाहिर की। ग्राम भैरूखेड़ा में उनकी पैतृक भूमि 5 भाईयों में से 3 भाईयों के हिस्से में आई हैं। लेकिन भूमि अकेले बड़े भाई शकर सिंह के नाम दर्ज होने के कारण हम तीनों भाईयों के नाम विक्रय पत्र से दर्ज करानी पड़ी। शिविर प्रभारी ने समझाईश कर बताया कि खातेदारी भूमि का आज ही तीनों भाईयों के बीच बंटवारा कराने से आगे परेशानी नहीं होगी। प्रार्थी कमल सिंह ने तुरंत सहमति दे दी तथा मौके पर ही तीनों भाईयों के बीच बंटवारा करा दिया गया। अभियान में बंटवारे जैसा कार्य हाथों-हाथ हो जाने से कमल सिंह के चेहरे पर मुस्कान उभर आई। उन्होंने शिविर प्रभारी एवं राज्य सरकार का धन्यवाद अदा किया ।
100 वर्ष पूर्व की बसावट में मिला पट्टा
अजमेर, 20 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाये जा जा रहे है। ग्राम पंचायत गोरधा पंचायत समिति सावर में आयोजित केम्प में ग्राम पंचायत द्वारा 158 आवासीय पट्टाें का वितरण किया गया। इनमें से हेमराज पुत्र सोजी मीणा निवासी कीड़वो का झोपड़ा को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी किया गया। हेमराज मीणा ने बताया कि हमारे बुर्जुग 100 वर्षो पूर्व से यहां पर निवास करते आ रहे हैं। सिवाय चक भूमि होने के कारण पूर्व में पट्टे नहीं बने। राज्य सरकार द्वारा केम्प पूर्व आबादी भूमि विस्तार कर ग्राम पंचायत के नाम आबादी भूमि दर्ज होने के कारण हेमराज को पट्टा जारी किया जा सका।
हेमराज मीणा ने बताया कि लाखों रूपये मकान बनाने में लगा दिये लेकिन मालिकाना हक नहीं होने के कारण किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला। अब पट्टा होने के कारण केन्द्र, राज्य व अन्य संस्थाओं की योजनाओं का लाभ देने के लिए पात्रता रखता है। पट्टा होने से वित्तीय संस्थाओं से ऋण ले सकेगा।
शिविर में बना नया जॉब कार्ड
अजमेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत गोरधा पंचायत समिति सावर उपखण्ड केकडी में केम्प के दौरान 24 नवीन जॉब कार्ड बनाये गये। केम्प में श्रीमति मौसमी पत्नी खम्मला मीणा को नवीन जॉबकार्ड जारी किया गया। पूर्व में श्रीमति मौसमी देवी का जॉबकार्ड उनके सास ससुर के साथ बना हुआ था। जबकि मौसमी देवी पृथक से जीवन यापन कर रही थी। केम्प में श्रीमती मौसमी देवी के पृथक से जॉबकार्ड बनाया गया। महिला को जॉबकार्ड देने पर खुशी जाहिर की गई। सरकार के अभियान की प्रशंसा की गई। श्रीमती मौसमी देवी ने बताया कि जॉबकार्ड से उसे वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिलेगा। इससे उसके परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकेगी।
34 साल की जन्मजात दृष्टिहीन महिला को शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी
अजमेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्राम पंचायत नयागांव श्रीमती धनिया पत्नी श्री पूना उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गोहाणा ग्राम पंचायत नयागांव तहसील मसूदा जिला अजमेर परिजनों के साथ उपस्थित हुई। यह जन्मजात दृष्टिहीन है। प्रार्थिया को राजस्थान सरकार की योजना के संदर्भ में जानकारी दी गई। चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र तैयार कर ग्राम पंचायत नयागांव में मजमेआम वितरण किया गया। श्रीमती धनिया के द्वारा राज्य सरकार को अति आभार व्यक्त किया गया। अब राज्य सरकार की सभी योजनाओं का निःशुल्क लाभ मिल सकेगा।
नेत्रहीन का हुआ यात्रा पास जारी
अजमेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवो संग अभियान शिविर में सरगांव, किशनगढ़ के 6 वर्षीय जन्म से नेत्रहीन लक्ष्मण नाथ निवासी जोगियो का नाडा अपने निर्धन पिता मुकेशनाथ का हाथ थामकर जब शिविर प्रविष्ट हुआ मंच पर बैठे सभी प्रशासनिक अधिकारियों की दृष्टि उस पर पड़ते ही सब में संवेदना जगी। विधि के विधान की विडम्बना ने सब को झकझोर दिया।
शिविर प्रभारी परसाराम सैनी ने तुरन्त उठ कर बालक सिर पर अपना स्नेहिल हाथ फेरते हुए उसे मिठाई खिला कर बातचीत की। पिता मुकेश ने बताया कि उसके चार पुत्र है। यह दूसरे नम्बर का पुत्र लक्ष्मण जन्मांध है। मुकेश पावरलुम फैक्ट्री श्रमिक है। मुश्किल से परिवार का पालन-पोषण हो रहा है। शिविर प्रभारी से बातचीत के दौरान बताया कि बालक का द्विव्यांग प्रमाण पत्र बना हुआ है। खाद्यान्न सुरक्षा योजना एंव मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से भी परिवार जुडा हुआ है। बालक लक्ष्मण एवं उसके सहयोगी को राजस्थान पथ परिवहन द्वारा निःशुल्क यात्रा पास प्रदान किये जाने के निर्देश देकर तत्काल उसका यात्रा पास जारी करवाया।
मुकेश नाथ ने मुख्यमंत्री एवं प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया।
भूमि का हुआ बंटवारा-विवाद का हुआ निपटारा
अजमेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग शिविर में प्रार्थीगण गोकूल, भंवरलाल, महादेव पुत्रगण किशना गुर्जर एवं अर्जुन, रामलाल, लक्ष्मण, श्योजी पुत्रगण भैरु गुर्जर, बाली पत्नी श्रवण गुर्जर, सुरज पुत्र श्रवण गुर्जर, मंजु व संजु पुत्रिया श्रवण गुर्जर निवासी चादणों की ढाणी, ग्राम पंचायत सरगांव ने शिविर में उपस्थित होकर अपनी भूमि खसरा नम्बर 25 व 26 क्षेत्रफल 15291 का आपसी सहमति से विभाजन के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रतिवर्ष फसलों की बुआई-जुताई के दौरान अपने-अपने खेतो की स्पष्ट सीमा विभाजन नहीं होने से सगे भाईयों में आये दिन सीमाओं को लेकर विवाद होता रहता है। अतः समस्या के निवारण के लिए भूमि का विभाजन किया जाये।
शिविर प्रभारी ने तत्काल तहसीलदार को बुलाकर प्रार्थीयों की समस्या को निवारण करने के लिए पटवारी एवं गिरदावर से विभाजन प्रस्ताव तैयार करवा कर स्वीकृति प्रदान कर बंटवारा आदेश की प्रति हाथों-हाथ प्रदान की गयी। सभी ने बताया की विगत कई वर्षों से हम समस्या का समाधान करने के लिये प्रयासरत थे। परन्तु 11 व्यक्तियों के एकत्र एवं सहमति न होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। ग्राम पंचायत द्वारा जब शिविर के आयोजन की सूचना मिली तो आशा की किरण जगी। हम सबने आपसी सहमति बना कर इस समस्या से निजात पाने के लिये इस शिविर में एक साथ उपस्थित हुए। आज हमारी समस्या का समाधान हो जाने पर सभी भाईयों के परिवार में खुशी की लहर है। हम सभी माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते है।