अजमेर, 8 अप्रैल। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों के पंजीकरण के लिए विशेश पंजीयन शिविरों की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह शिविर 10 अप्रैल तक ही होने थे।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों के पंजीकरण के लिए आयोजित विशेष पंजीयन शिविरों की अवधि 30 अप्रेल तक बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों संविदा कार्मिकों, लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा अन्य श्रेणी के परिवारों के पंजीकरण के लिए एक अप्रेल से ग्राम पचांयतवार एवं शहरी क्षेत्रों में वार्डवार विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पंजीयन शिविरों के आयोजन की अवधि 10 अप्रेल से बढाकर 30 अप्रेल तक की गई है। पंजीकरण के लिए ई-मित्र द्वारा पात्र परिवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीकरण, प्रिंटिंग आदि शुल्क राज्य सरकार द्वारा ई-मित्र को दिया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय के साथ-साथ समस्त गांव में स्थित राजकीय भवनों में भी पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे एवं आवश्यकता होने पर एक या अधिक शिविर लगाये जा सकेंगे। शिविर के लिए जिला कलक्टर द्वारा शिविर कार्यक्रम जारी किया जाएगा एवं आमजन को इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए इसका पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर से जुडे हुए समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों को योजना के प्रावधानों एवं पंजीकरण के बारें में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रत्येक शिविर से पूर्व प्री-कैम्प का आयोजन कर ग्राम स्तर पर कार्यरत बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, कृषि पर्यवेक्षक आदि को संभावित लाभार्थियों की सूची प्रदत्त की जा रही है। संविदाकार्मिकों के पंजीयन के लिए आवश्यकता होने पर कार्यालय परिसर में ई-मित्र के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जा सकेगा। पंजीकरण अभियान के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों माननीय सांसद, विधायक, सरपंच, पार्षद, प्रमुख, प्रधान, अध्यक्ष नगरीय निकाय आदि की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
आपके साथ हम है आपके क्षेत्रीय खबर भेजे।