शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्कॉम की टीमें रहें मुस्तैद-भाटी
अजमेर, 2 अगस्त। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जिलों में टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। डिस्कॉम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीम के साथ मुस्तैद रहने के लिए कहा है। लगातार बरसात से कई खम्भें पानी में डुबे हुए है, इसके बावजूद डिस्कॉम की टीम लगातार मेंटीनेंस का कार्य कर रही है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात डिस्कॉम की टीम मुस्तैद रहे। सभी तरह की लाईने, खम्भों एवं ट्रांसफार्मरों का मेंटीनेंस लगातार जारी रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी एवं 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति के संबंध में लगातार अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क बनाए रखें।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक भाटी ने मानसून के दौरान अधिकारियों को शिकायतें दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम अपने क्षेत्र की जनता एवं कार्मिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। इसी मकसद से निगम के सभी वृत्त अधिकारियों को मानसून के दौरान सभी सावधानियों के साथ मेंटीनेंस कार्य जारी रखने के के निर्देश दिए गए है।
कोरोना से मृतक इंजीनियर के परिवार को सौंपा 4 लाख का चैक
अजमेर 2 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत कार्मिकों के असामयिक निधन पर सहायता के लिए गठित इबीएफ समिति की ओर से दिवंगत अतिरिक्त मुख्य अभियंता सत्यनारायण शर्मा के परिवार को चार लाख रुपए सहायता राशि का चौक सौंपा गया।
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सत्यनारायण शर्मा अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे। कोरोना के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हुई थी। आज उनके पुत्र ऋषी शर्मा जी को सचिव ईबीएफ समिति की तरफ से राशि रु 4 लाख का चैक प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी अजमेर डिस्कॉम द्वारा प्रदान किया गया। एस.एन. शर्मा ईबीएफ समिति की सदस्य थे। समिति के प्रावधानों के अनुरुप सदस्य के परिजनों को आकस्मिक दुर्घटना पर सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर मुख्य अभियंता ए.के. जागेटिया, टी.ए.टू एम.डी. राजीव वर्मा एवं अधिशाषी अभियंता अजय नाग (ग्रीवीन्सेज) उपस्थित रहे।