महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा आज अजमेर मंडल के दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत अजमेर स्टेशन पहुंचे और अजमेर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मंडल रेल प्रबंधक of नवीन कुमार परसुरामका ने महाप्रबंधक महोदय को अजमेर स्टेशन पर जारी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। महाप्रबंधक ने अजमेर स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल ऑफिस हेतु लगाई गई लिफ्ट का भी शुभारंभ किया | अजमेर स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने साथ ही रेलवे अस्पताल में मरीजों हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय के साथ मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इससे पूर्व कल महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल के मावली- मारवाड़ के बीच घाट सेक्शन में कामलीघाट – फुलाद मीटर गेज खंड का निरीक्षण किया । इसके अलावा महाप्रबंधक द्वारा अजमेर- मारवाड़ खंड का भी निरीक्षण किया गया।