लक्षमनगढ। भाजपा नेता व जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुरेंद्र सिंह शेखावत जाजोद ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से शिष्टाचार मुलाकात कर सार्वजनिक निर्माण विभाग, वित्त विभाग व देवस्थान विभाग से संबंधित जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की ज्ञापन दिया। उपमुख्यमंत्री ने शेखावत को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।