बिग ब्रेकिंग न्यूज़
पुष्कर के नाग पहाड़ में शव मिलने की सूचना पुलिस , वन विभाग और पुलिस मित्र की टीम हुई अलर्ट पुष्कर पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से पुलिसमित्र टीम के इंचार्ज अमित भट्ट के नेर्तत्व में पुलिसमित्र टीम ओर वन विभाग हुए रवाना पुलिस को किसी ने सूचना दी है कि नाग पहाड़ की पहाड़ी पर लक्ष्मी पोल के पास युवक का शव पेड़ पर लटक रखा है ।सूचना मिलते ही पुष्कर से पुलिस ,पुलिसमित्र टीम ओर वन विभाग की टीम पंचकुंड से नाग पहाड़ की तरफ रवाना हो गए है।
अनिल सर संपादक पुष्कर
देवेंद्र सक्सेना ,आर टी आई एक्टिविस्ट अजमेर
पब्लिक साथी