अजमेर, 5 मईं। जिले के कृषकों को प्रिंट से अधिक राशि पर उर्वरक नहीं खरीदने के लिए कृषि विभाग द्वारा सलाह दी गई है। कृषि विभाग के उप निदेशक श्री हरजीराम चौधरी ने बताया कि जिले में खरीफ की बुवाई चालू होने वाली हैं। कृषि सामग्री खरीदते समय कोविड-19 गाईड लाईन की पालना करने की किसानों को सलाह दी जाती है। क्रय विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं निजी कृषि सामग्री विक्रेताओं के यहां से उर्वरक डीएपी व यूरिया खरीदते समय कट्टे पर अंकित राशि से ज्यादा राशि नही दें। यदि कोई विक्रेता इनके साथ अन्य कोई सामग्री अथवा दूसरा खाद लेने के लिए दबाव बनता है अथवा अनावश्यक सामग्री देता है, तो किसान को इसकी आवश्यकता नहीं है, ऎसी सामग्री नहीं ली जाए। इसकी शिकायत उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद अजमेर को मोबाईल नम्बर 9414623409 पर करें। सामग्री खरीद के साथ में बिल भी प्राप्त करें।
उन्होंने कृषकों से आह्वान किया है कि नजदीक के निजी एवं सहकारी संस्थाओं के यहां से बीज, खाद एवं कीटनाशी रसायन समय से पूर्व खरीद कर रख लें। कोरोना के कारण से आकस्मिक समस्या उत्पन्न हो सकती है। विभाग द्वारा जिले के सभी कृषि सामग्री विक्रेताओं के पास भरपूर मात्रा में कृषि सामग्री की उपलब्धता करवा दी गई है।