अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर तीन राजस्व ग्रामों के लिए।
अजमेर, एक नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के शिविर मंगलवार को राजस्व ग्राम नौसर, दौराई एवं घूघरा के लिए आयोजित किए जाएंगे।
अजमेर विकास प्राधिकरण को सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए मंगलवार, 2 नवम्बर को राजस्व ग्राम नौसर, दौराई एवं घूघरा के लिए शिविर लगाए जाएंगे। राजस्व ग्राम नौसर से संबंधित शिविर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के सामुदायिक भवन में होगा। इस शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी होंगे। राजस्व ग्राम दौराई का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र दौराई में होगा। इसकी प्रभारी उपायुक्त सुनीता यादव होगी। राजस्व ग्राम घूघरा के लिए शिविर स्थल राजीव गांधी सेवा केन्द्र घूघरा निर्धारित किया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अरूण कुमार जैन होंगे।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
4 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर
अजमेर, एक नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 2 नवम्बर को 4 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर की बलाड़, किशनगढ की खातौली, पीसांगन की दांतड़ा तथा मसूदा की श्यामगढ़ ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।