अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर तीन स्थानों पर।
अजमेर, 27 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के तीन शिविर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
एडीए सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए गुरूवार 28 अक्टूबर तथा शुक्रवार 29 अक्टूबर को विभिन्न योजनाओं तथा राजस्व ग्रामों के लिए तीन स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। हाथीखेडा, बोराज, काजीपुरा, कोटडा, कोटडा आवासीय, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य तथा महाराणा प्रताप नगर योजना से संबंधित शिविर हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य के सामुदायिक भवन में होगा। इस शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी होंगे। इन्हीं दिनों मालियान-द्वितीय का शिविर सामुदायिक भवन चन्द्रवरदाई नगर में होगा। इसकी प्रभारी उपायुक्त सुनीता यादव होगी। लोहागल के लिए शिविर स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल निर्धारित किया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अरूण कुमार जैन होंगे।