मौके पर ही दुरूस्त किया रिकॉर्ड।
अजमेर, 6 दिसंबर। प्रशासन गावों के संग अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देराठू में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित हुए सांवरा पुत्र रामकरण ने अवगत कराया कि उसकी पुश्तैनी भूमि ग्राम राताखेड़ा तथा दिलवाड़ा में स्थित हैं। दिलवाडा में स्थित भूमि में उसका नाम सांवरा पुत्र रामकरण सही अंकित है किन्तु राताखेड़ा की भूमि पर उसका नाम गलती से श्रवण पुत्र रामकरण दर्ज हो गया है। शिविर प्रभारी द्वारा मौके पर राजस्व कार्मिकों को प्रकरण की जांच करने हेतु निर्देशित किया। इसमें त्रुटि पाए जाने पर मौके पर ही इन्द्राज दुरूस्ती के आदेश दे दिए गए। इस प्रकार चन्द मिनटों में रिकॉर्ड में श्रवण का सही नाम सांवरा अंकित कर दिया गया। लम्बा व जटिल समझे जाने वाला काम घर बैठे कुछ ही समय में पूर्ण हो गया।
