6 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर।
नगर निगम का शिविर चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम में
अजमेर, 26 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार, 27 अक्टूबर को 6 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर की गोहाना, नसीराबाद की बाघसूरी, सरवाड़ की बरोल, पीसांगन की जसवंतपुरा, पुष्कर की कानस तथा रूपनगढ की नवां ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
नगर निगम का शिविर चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम में
महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को
अजमेर, 26 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत नगर निगम के 5 वार्डों के लिए शिविर चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम में लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि बुधवार 27 अक्टूबर को वार्ड संख्या 27, 28, 29, 30 एवं 31 से संबंधित कार्य चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम में शिविर आयोजित कर किए जाएंगे।
महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को
अजमेर, 26 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार 27 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार चौधरी ने दी।