9 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर
अजमेर, 24 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत सोमवार, 25 अक्टूबर को 9 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की कायमपुरा, ब्यावर की गोविन्दपुरा, केकड़ी की लसाडिया, नसीराबाद की लोहरवाडा, सरवाड़ की स्यार, पीसांगन की मांगलियावास, भिनाय की सिंगावल, मसूदा की उत्तमी एवं रूपनगढ़ की भिलावट ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।