बुधवार को 8 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर।
अजमेर, 19 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार, 20 अक्टूबर को 8 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर की मालपुरा, केकड़ी की गोरधा, किशनगढ़ की सरगांव, नसीराबाद की न्यारा, सरवाड़ की गोपालपुरा, पीसांगन की केसरपुरा, मसूदा की नयागांव एवं पुष्कर की तिलोरा ग्राम पंचायातों में शिविर लगाए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
अजमेर विकास प्राधिकरण का सोमवार को शिविर महाराणा प्रताप नगर के लिए
अजमेर, 19 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार, 20 अक्टूबर को अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर राजस्व ग्राम हाथीखेडा से संबंधित रहेगा।
एडीए सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए बुधवार को प्रातः 10 बजे से राजस्व ग्राम हाथीखेडा व प्राधिकरण की महाराणा प्रताप नगर योजना से संबंधित शिविर आयोजित होगा। यह शिविर अजमेर विकास प्राधिकरण के कार्यालय परिसर में होगा। इसमें अनुमोदित पीटी सर्वे एवं लेआउट प्लान में अवशेष जारी करने के लिए प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
नगर निगम का शिविर चार वार्डों के लिए
अजमेर, 19 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार, 20 अक्टूबर को नगर निगम के 4 वार्डों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को वार्ड संख्या 23, 24, 25 एवं 26 से संबंधित कार्य नगर निगम कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर किए जाएंगे।
प्रमुख शासन सचिव की वीसी बुधवार को
अजमेर, 19 अक्टूबर। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान करने की गारंटी अधिनियिम एवं राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन बुधवार, 20 अक्टूबर को एनआईसी वीसी रूम में दोपहर 3 बजे से होगा। यह जानकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं ने दी।