दिव्यांग को मिला प्रमाण पत्र।
अजमेर, 24 नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कच्ची बस्ती नियमन के लिए कच्ची बस्तियों में शिविर आयोजित किया जाएगा।
अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित कच्ची बस्तियों के निवासियों को लाभान्वित करने के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मालियान 3 में 25 एवं 26 नवम्बर को प्रकाश नगर तिराहे के पास शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार मालियान 2 में 29 एवं 30 नवम्बर को सामुदायिक भवन झलकारी नगर में कच्ची बस्ती नियमन शिविर आयोजित होगा।