रवि को मिला पुस्तैनी आवास का पट्टा।
अजमेर, 8 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत आलोली में आयोजित शिविर में रवि पुत्र अमृतलाल मीणा को पुस्तैनी आवास का पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया। रवि ने बताया कि पट्टा जारी होने से पूर्व उनकी सम्पत्ति की कोई वैल्यू नहीं थी। बैंक वाले ऋण के नाम पर पट्टा मांगते है। अब पट्टा जारी होने पर उनके पुस्तैनी जगह का मालिकाना हक प्राप्त हो गया है। जगह की वैल्यू भी हो गई है। रवि ने राज्य सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया।