लक्ष्मी के उदगार, लक्ष्मी आई मेरे द्वार।
अजमेर, 27 अक्टूबर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के मालियों की बाडी में आयोजित शिविर मे उपस्थित हुई बीए अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत 21 वर्षीय लक्ष्मी गुर्जर ने बताया की 6 वर्ष पूर्व मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है। एक वर्ष पूर्व माता का साया भी सिर से उठ चुका है। हम 3 बहिने है, मैं सब से छोटी हूं। बडी बहिन बीड़ी श्रमिक के रूप में परिवार का पालन पोषन कर रही है। विधि की विडम्बना है कि बीच वाली बहिन के पति की भी मृत्यु हो चुकी है। परिवार के इस वज्रापात से टूट चुकी बहिन का हाथ थामे लक्ष्मी उसका सहारा बन कर उसके साथ रह रही है। दोनों बहिने मिलकर परिवार का भरणपोषण करते हुए लक्ष्मी अपना अध्ययन जारी रखे हुए है।
आयोजित शिविर मे शिविर प्रभारी परसा राम सैनी के निर्देश पर लक्ष्मी को श्रम विभाग द्वारा उसकी माता की मृत्यु के उपरान्त जारी एक लाख की एफडी सहायता राशि शिविर में उपस्थित विधायक सुरेश टांक के द्वारा प्रदान की गई। सुश्री लक्ष्मी गुर्जर ने सहायता राशि प्राप्त कर मुख्यमंत्री एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
श्रम विभाग से मिली एक लाख की सहायता
अजमेर, 27 अक्टूबर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के शिविर में श्रम विभाग के काउन्टर पर खडी हुई देवडूंगरी निवासी 34 वर्षीय चुकादेवी ने शिविर प्रभारी को बताया की दो वर्ष पूर्व मेरे पति चिरजीलालजी की मृत्यु हो चुकी है। दो लडके एवं दो लडकियों की पालनपोषण एव भविष्य की चिन्ता में अवसाद की रेखाएं मुख पर झलक रही थी। उनकी सम्पूर्ण व्यथा कथा सुनकर द्रवितमन से चूकादेवी को धैर्य एवं हौसले के साथ परिस्थिति का मुकाबला करने का ढाढं़स बंधाया। उसका उत्साहवर्धन किया। उसे पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना, शुभ शक्ति योजना की जानकारी दी। श्रम निरीक्षक मूलचन्द को बुलाकर हिताधिकारी की सामान्य मृत्यु पर देय राशि एक लाख की एफडी की सहायता हाथों-हाथ जारी कर शिविर में उपस्थित विधायक सुरेश टांक के द्वारा प्रदान की गई।
चूकी देवी ने सहायता राशि प्राप्त कर मुख्यमंत्री एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
सहजता से दर्ज हुआ बंटवारा
अजमेर, 27 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में बुधवार को ग्राम पंचायत बाघसूरी, नसीराबाद में शिविर प्रभारी ने सभी ग्रामवासियों को विभाजन के लाभ के बारे में बताकर अधिक से अधिक बंटवारे के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में उपस्थित भीमसिंह ने अवगत कराया कि वह बंटवारा कराना चाहता है किन्तु 11 सहखातेदार होने के कारण परेशानी हो रही है। शिविर प्रभारी ने तत्काल पटवारी हलका के माध्यम से सभी 11 सहखातेदारों को मौके पर बुलाया। सभी खातेदारों से विभिन्न स्तरों पर समझाईश की गई। शिविर प्रभारी की समझाईश का असर हुआ तथा सभी खातेदार विभाजन के लिए तैयार हो गए। मौके पर पटवारी हलका से प्रस्ताव तैयार करवाकर तहसीलदार नसीराबाद ने विभाजन के आदेश जारी किए। 11 खातेदार होने के बावजूद एक ही दिन में खाता विभाजन हो जाने से लोगों को विश्वास हो गया कि विभाजन जैसा काम भी शिविर में एक ही दिन में घर बैठे हो सकता है। सभी ने राज्य सरकार के अभियान की सराहना की।
शिविर स्थल पर ही हुआ नक्शा दुरस्त
अजमेर, 27 अक्टूबर। ग्राम पंचायत मुख्यालय नंवा में शिविर प्रभारी भंवरलाल जनागल की अध्यक्षता में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान में ग्राम पंचायत नंवा के कल्याणीपुरा के प्रार्थीयान हनुमान पुत्र मांगू जाति बलाई ने अपनी निजी खातेदारी की भूमि के भू राजस्व नक्शा में वषोर्ं से हो रखी अशुद्धि के शुद्धिकरण के लिए प्रार्थना-पत्र दिया।
शिविर प्रभारी ने सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार रूपनगढ को राजस्व रिकॉर्ड में नक्शा दुरूस्ती के लिए रिपॉर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। राजस्व टीम द्वारा नक्शा दुरूस्ती से संबंधित दस्तावेज तैयार करवाकर शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी ने अविलम्ब कार्यवाही कर एल.आर.एक्ट की धारा 131 के तहत नक्शा दुरूस्ती कर राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करने के आदेश प्रदान कर प्रार्थी की मौके पर ही तुरन्त राहत दी गई। प्रार्थी द्वारा समय पर कार्य होने के कारण शिविर प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित दिया।