प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा बन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभअजमेर, 5 मईं। जिले में प्रवासी श्रमिकों को वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया गया है। जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण राज्य में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा चल रहा है। इसमें सीमित गतिविधियां ही अनुमत है। ऎसे समय मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में जुड़े दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिक, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत जिले की किसी भी उचित मूल्य दुकानदार से राशन प्राप्त कर सकते है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर जिले के टोल फ्री नम्बर 0145-2627391 पर सम्पर्क कर सकते है।