अजमेर, 29 मई। जिले के प्रभारी सचिव तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने भी अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
प्रभारी सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने कहा कि जलदाय विभाग द्वारा टेंकर परिवहन में स्थानीय व्यक्तियों को शामिल किया जाए। क्षेत्रा की फीडबेक रिपोर्ट लगातार लेते रहें। प्रत्येक व्यक्ति तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। अवैध नल कनैक्शन काटें। बिसलपुर परियोजना की ओएण्डएम की समीक्षा की गई। भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप कार्य किया जाए। जल वितरण का बेहतर प्रबन्धन करके आमजन को राहत प्रदान करें। रूपनगढ़ क्षेत्रा की जल समस्या की जानकारी लेने के लिए रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री मुकेश चैधरी से आॅनलाईन चर्चा की गई। क्षेत्रा में अन्तिम सिरे तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिले में स्टाफ के अभाव में कोई उप स्वास्थ्य केन्द्र बन्द नहीं रहे। समस्त प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर भी उपचार की सुविधा रहे। इसके लिए समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्रा में मानवीय संसाधनों की मोनिटरिंग करेंगे। इस मौसम में तापघात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। चिकित्सालयों में अग्नि रोधक तन्त्रा भी उपलब्ध रहना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में गेम जोन जैसे भीड़ एकत्रा होने वाले स्थानों का चिन्हीकरण करें। इस स्थानों की फायर एनओसी की जांच करवाई जाए। बड़े भवनों में शोर्ट सर्किट रोकने के लिए विद्युत लाईनों की जांच करावें। समस्त सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट कार्यशील रहने चाहिए। आनासागर के पानी की नियमित सेम्पलिंग कर जांच करावें। क्षेत्रा के समस्त नालों की सफाई आगामी 7 दिवस में पूर्ण करें। घरांे से संग्रहित कचरे का पृथकरण करने की दिशा में कार्य करें।
उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान पौधारोपण के लिए साईट चिन्हित करें। पौधारोपण के साथ आमजन को जोड़ा जाए। अतिक्रमण होने से रोकने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। चारागाह भी विकसित किए जाएं।
इस अवसर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम, श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें