जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को
अजमेर, 6 सितम्बर। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार 7 सितम्बर को जवाहर रंगमंच में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक सितम्बर से 7 सितम्बर तक प्रधानमंत्री मातृ वन्दना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा।