अजमेर, 31 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मतदाता किसी प्रकार की जानकारी एवं सहायता प्राप्त करने के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2620219 पर सम्पर्क कर सकते है। यह नियंत्रण कक्ष कार्यालय समय में संचालित होगा। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।