अजमेर, 13 अक्टूबर। पालनहार योजना से लाभान्वित होने वाले छात्रों के लिए पालनहार आवसीय बालक छात्रावास में प्रवेश आगामी 30 अक्टूबर तक प्राप्त किया जा सकता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि पालनहार योजना से लाभान्वित होन वाले छात्रों के लिए पालनहार आवासीय बालक छात्रावास रिजनल कॉलेज के आगे पुष्कर रोड पर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भवन में संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत अनाथ, विधवा, परित्यक्त, पुनर्विवाहित विधवा महिलाओं के बच्चों, आजीवन कारावास से दण्डित माता-पिता के बच्चों, विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चों को इस योजना की कुल 10 श्रेणियों के 15 वर्ष से 21 वर्ष की आयुवर्ग के 50 छात्रों की स्वीकृत क्षमता का पालनहार आवासीय बालक छात्रावास (हाफ वे होम) संचालित है।
उन्होंने बताया कि प्रवेशित बच्चों को निःशुल्क आवास, भोजन सुविधा व तकनिकी एवं व्यवसाय शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। प्रवेश के इच्छुक बच्चे का गत विद्यालय अथवा संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा। आगामी 30 अक्टूबर तक छात्रावास में प्रवेश जारी है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्रावास अधीक्षक के दूरभाष नम्बर 6376021324 पर सम्पर्क स्थापित कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
नगर निगम का शिविर चार वार्डों के लिए
अजमेर, 13 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत गुरूवार, 14 अक्टूबर को नगर निगम के 4 वार्डों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि गुरूवार को वार्ड संख्या 15, 16, 17 एवं 18 से संबंधित कार्य नगर निगम कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर किए जाएंगे।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
गुरूवार को 7 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर
अजमेर, 13 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत गुरूवार, 14 अक्टूबर को 7 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरूवार को उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर की देवाता, केकडी की घटियाली, नसीराबाद की मावशिया, सरवाड की अजगरा, पीसांगन की भगवानापुरा, भिनाय के देवपुरा एवं मसूदा की बरल द्वितीय ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।