अजमेर, 14 सितम्बर। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना कार्यालय अजमेर में हिन्दी पखवाडे का आयोजन किया गया। पखवाड़े के अन्र्तगत कर्मचारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना, सहायक पंजीकार बलबीर गैना ने बताया कि कार्यालय में 1 सितम्बर से 14 सितम्बर तक हिन्दी पखवाडा मनाया गया। हिन्दी पखवाड़े के अन्र्तगत वाद विवाद तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना अजमेर, के समस्त कर्मचारीयों ने उत्साह से भाग लिया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर की अध्यक्षता में राजभाषा हिन्दी समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने राजभाषा के महत्त्व को समझाते हुए अपने विचारों से अवगत कराया।
इस अवसर पर निर्णायक समिति के सदस्यों डॉ. आलोक खरे, डॉ. मिनेश जैन, डॉ. संदीप अग्रवाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री राजकिशोर सक्सैना, पूर्व चयन श्रेणी पशुधन सहायक तथा श्री बलबीर गैना, सहायक पंजीकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

