

पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
अजमेर 14 फरवरी। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. नवीन परिहार ने प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय नसीराबाद का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी डाॅ. रामनरेश मीणा को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एनएडीसीपी परियोजनान्तर्गत एफएमडी टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी को निर्देशित किया कि कार्य योजना के अनुरूप टीकाकरण का कार्य समय पर संपादित करें।
इसके पश्चात उन्होंने प्राज्ञ जैन गौशाला सरवाड़ का भी निरीक्षण किया तथा संचालक को पाबंद किया कि ब्रुसेलोसिस बीमारी से ग्रसित गौवंश का दुध उपयोग में नहीं लिया जाए तथा उनको अलग बाड़े में स्थानान्तरित किया जाए। तत्पश्चात जिले की एक मात्रा स्वीकृत जिला स्तरीय नंदीशाला सरवाड़ पहुंचे। वहां पर जिला स्तरीय नंदीशाला के अधूरे कार्य का निरीक्षण किया व संचालक श्री नंदी गौसेवा समिति, सरवाड़ से इस बारे में वार्ता की। गौशाला में फैली हुई गंदगी व प्लास्टिक आदि पर उन्होंने रोष व्यक्त किया तथा नियमित रूप से गौशाला में साफ-सफाई के निर्देश प्रदान किए। गौशाला में वध से बचाए हुए नर गौवंश के बाधियाकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने नंदीशाला की कार्यकारी एजेन्सी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सरवाड़ से मुलाकात कर नंदीशाला का कार्य पुनः प्रारम्भ करने के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पुनः निविदा आमंत्रित कर ली गई है, जिससे कि अधूरा कार्य अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर करे।
