प्रथम पारी में 66 तथा द्वितीय पारी में 67 प्रतिशत रही उपस्थित
अजमेर, 24 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अजमेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पटवार परीक्षा में रविवार को कुल 41 हजार 599 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
पटवार परीक्षा के नोडल अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि रविवार को अजमेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पटवार परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पारी में 31 हजार 680 परीक्षार्थियों में से 20 हजार 965 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। यह 66.18 प्रतिशत है। इसी प्रकार द्वितीय पारी के 30 हजार 430 परीक्षार्थियों में से 20 हजार 634 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस पारी का उपस्थिति प्रतिशत 67.81 रहा।