प्रशासन की सजगता से परीक्षार्थियों को पहुंचाया सही परीक्षा केन्द्र पर
तकनीकी कारण से एक परीक्षा केन्द्र का नाम छपा था गलत
अजमेर, 23 अक्टूबर। पटवार परीक्षा 2021 में प्रशासन की सजगता से एक परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश के निर्धारित समय से पूर्व सही परीक्षा केंद्र पहुंचाकर परीक्षार्थियों की परीक्षा करवाई।
पटवार परीक्षा के नोडल अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार को आयोजित पटवार परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र का नाम तथा सेंटर कोड तकनीकी कारण से अन्य केंद्र का प्रिंट हो गया। परीक्षार्थियों को संभावित समस्या से बचाने के लिए सही परीक्षा केंद्र पर प्रशासन द्वारा पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अलवर गेट स्थित सेंट थॉमस स्कूल का परीक्षा केंद्र 240 परीक्षार्थियों को आवंटित हुआ था। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में सेंटर कोड तो सही था लेकिन परीक्षा केंद्र का नाम तकनीकी कारण से भगवंत विश्वविद्यालय छप गया। इससे सेंट थॉमस स्कूल परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी भगवंत विश्वविद्यालय पहुंचने लगे। प्रातः प्रथम पारी में आवंटित सेंट थॉमस स्कूल के पहले परीक्षार्थी के भगवंत विश्वविद्यालय पहुंचते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत परीक्षार्थियों के हित में कार्य करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण की जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों को भी तुरंत दी गई।
उन्होंने बताया कि भगवंत विश्वविद्यालय में पहले से ही 480 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र था। जिला प्रशासन की ओर से भगवंत विश्वविद्यालय पर सहायक नोडल अधिकारी भागचंद मंडरावलिया तथा सेंट थॉमस स्कूल पर परीक्षा प्रभारी सतीश सैनी ने व्यवस्थाएं संभाली। भगवंत विश्वविद्यालय पर सेंट थॉमस स्कूल के परीक्षार्थियों के पहुंचते ही तुरंत विश्वविद्यालय के वाहनों, प्रशासन के वाहनों एवं फ्लाइंग दलों के वाहनों से परीक्षार्थियों को सही परीक्षा केंद्र पर भेजा गया। इस कार्य में वाहन के भरने का इंतजार करने की बजाय तीन-चार परीक्षार्थियों के आते ही उन्हें तुरंत सही परीक्षा केन्द्र सेंट थॉमस स्कूल के लिए रवाना किया गया। इससे प्रवेश के लिए निर्धारित समय से पूर्व समस्त उपस्थित 151 परीक्षार्थियों को सही परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर शहर के बाहर सीकर रोड़ पर स्थित है तथा सेंट थॉमस स्कूल शहर के बीच अलवर गेट पर स्थित है। इन दोनों के मध्य लगभग 19 किलोमीटर की दूरी है। प्रशासन की सजगता से समस्त उपस्थित परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर सही परीक्षा केन्द्र भिजवाने से उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।
पटवार परीक्षा-2021
प्रथम पारी में 61 तथा द्वितीय पारी में 62 प्रतिशत रही उपस्थित
अजमेर 23 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अजमेर के 90 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पटवार परीक्षा में शनिवार को कुल 37 हजार 653 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
पटवार परीक्षा के नोडल अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि शनिवार को अजमेर के 90 परीक्षा केंद्रों पर पटवार परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पारी में 30 हजार 430 परीक्षार्थियों में से 18 हजार 637 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। यह 61.24 प्रतिशत है। इसी प्रकार द्वितीय पारी के 30 हजार 430 परीक्षार्थियों में से 19 हजार 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस पारी का उपस्थिति प्रतिशत 62.49 रहा।