ऊंटडा में सरपंच का चुनाव 25 जुलाई को, निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा सार्वजनिक अवकाश ।
अजमेर, 23 जुलाई। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ऊंटडा ग्राम पंचायत के सरपंच के उप चुनाव के लिए मतदान रविवार 25 जुलाई को होगा। इस दिन निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ऊंटडा ग्राम पंचायत में सरपंच के रिक्त पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए ईवीएम के माध्यम से रविवार 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरन्त पश्चात मतगणना पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। इस दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।