अजमेर, 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर तारामती वैष्णव की अध्यक्षता में निजी टेलीविजन चैनलों के लिए गठित निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को उनके कक्ष में आयोजित हुई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत भी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक भानुप्रताप सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले में निजी टेलीविजन चैनलों की निगरानी के लिए कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। इसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि सभी एमएसओ डिजिटल इण्डिया एमआईएस पोर्टल पर सेट टॉप बॉक्स का सीडिंग डाटा अपडेट करके रिपोर्ट तुरन्त सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय को प्रेषित करेंगे। जिले में अनाधिकृत चैनल का प्रसारण करने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर जिले के एमएसओ हैड एण्ड की जांच के लिए गठित कमेटी के गठन की कार्यवाही पूर्ण करवाकर जांच सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि समस्त एमएसओ द्वारा एमआईएस सॉफ्टवेयर पर सिडिंग डाटा को सही तरीके से अपडेट किया जाना आवश्यक है। स्थानीय केबल ऑपरेटरर्स को प्रतिवर्ष डाक विभाग में अपने पंजीयन का नवीनीकरण भी कराना आवश्यक होता है। समस्त केबल ऑपरेटर्स को अपना नवीनीकरण शीघ्र करा लेना चाहिए। नवीनीकरण नहीं कराने वालों के विरूद्ध डाक विभाग के माध्यम से नोटिस जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समस्त एमएसओ को दूरदर्शन के मेंडेटरी चैनल दिखाना आवश्यक है। मेंडेटरी चैनल नहीं दिखाने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी किया जाएगा। ट्राई से अजमेर जिले में संचालित सेटटॉप बॉक्स की सूचना प्राप्त की जाएगी। इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार प्रजापति, दूरदर्शन के सहायक निदेशक गजेन्द्र सिंह चौहान, आकाशवाणी के सहायक निदेशक एस.सी. पालीवाल, प्रदीप कुमार, राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय के एस.के. शर्मा, समाज शास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर लीलाधर सोनी, प्रधान डाक घर के पुखराज मीणा, राजस्थान इन्फोटेक के प्रशांत कुलश्रेष्ठ, रेडिएंट के हिमांशु शर्मा, डेन नेटवर्क के श्रवण व्यास सहित प्रतिनिधि उपस्थित थे।