अजमेर, 11 जून। नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 15 के सदस्य के उपचुनाव का मतदान 30 जून को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि 31 दिसम्बर 2023 तक किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 के सदस्य का पद रिक्त था। इसके उपचुनाव का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है। इसके अनुसार लोक सूचना शुक्रवार 14 जून जारी होगी। नामांकन मंगलवार 18 जून तक प्रातः 10.30 से अपराह्न 3 बजे के मध्य राजपत्रित अवकाशों को छोडकर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 19 जून को प्रातः 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थियता वापिस लेने की तिथि शुक्रवार 21 जून को अपराह्न 3 बजे तक हैं। चुनाव चिन्हों का आंवटन शनिवार 22 जून को होगा। मतदान रविवार 30 जून को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा। मतगणना सोमवार एक जुलाई को प्रातः 9 बजे से होगी। उपचुनाव के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़ श्रीमती अर्चना चैधरी को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार किशनगढ़ श्री अजीत सिंह बुन्देला को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें