केकड़ी को मिलेगी मातृ एवं शिशु केयर यूनिट की सौगात
केकड़ी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार
अजमेर, 25 अक्टूबर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को केकड़ी में क्षेत्रवासियों को विकास कायोर्ं की बड़ी सौगात देते हुए 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कायोर्ं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केकड़ी के सवार्ंगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। केकड़ी में चिकित्सा, सड़क, पानी और बिजली सहित प्रत्येक मूलभूत सुविधा का विकास किया जा रहा है।
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ.रघु शर्मा सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर थे। मुख्य कार्यक्रम राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में आयोजित हुआ। चिकित्सा मंत्री ने 226.5 करोड़ रूपये के 51 विकास कायोर्ं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 9 करोड़ 80 लाख के 132 विकास कायोर्ं का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केकड़ी की भौगोलिक दूरियां चिकित्सा सुविधाओं वाले शहरों से काफी अधिक है। इसीलिए इस क्षेतर्् को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता आरंभ से रही है। इन्हें दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया गया। इसी का परिणाम है कि केकड़ी का चिकित्सालय 30 पलंग का था। इसे अपग्रेड करके जिला चिकित्सालय बनाया गया। यहां 300 पलंगों की सुविधाओं का विस्तार किया गया। इसके साथ साथ आईसीयू बेड, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, हीमोडायलिसिस, वृद्धावस्था वार्ड तथा फिजियोथेरेपी की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। इस प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलने से निवासियों के स्वास्थ्य में बदलाव आएगा। इस चिकित्सालय में ब्लड सेपरेशन मशीन की स्थापना करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु केयर यूनिट का शिलान्यास किया गया। इस पर 33 करोड 96 लाख की लागत आएगी। इसके तैयार होने से 100 पलंगों का नवीन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग स्थानीय निवासियों के लिए उपलब्ध हो पाएगी। मुख्य भवन 12327 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनेगा। यह दो मंजिला भवन होगा। इस भवन में ऑक्सीजन प्लांट, गैस पाइपलाइन, फायर फाइटिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, दो लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरा तथा ईपीबीएक्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तैयार होने से केकड़ी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध हो सकेगी। केकड़ी क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर भी विकसित किए जा रहे हैं।
इनका किया शिलान्यास
चिकित्सा जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के साथ-साथ राजकीय मॉडल नसिर्ंग संस्थान (बीएससी नसिर्ंग कॉलेज, जीएनएमटीसी, एएनएमटीसी, छात्रवास बीएससी नसिर्ंग कॉलेज, जीएनएम, एएनएम के लिए) केकड़ी के नवीन भवनों के निर्माण की लागत 6208.12 लाख रूपये, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में जिरेट्रिक वार्ड का निर्माण कार्य की लागत 80 लाख रूपये, आरोग्य संकुल केकडी (होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय तथा आयुष अनुसंधान केन्द्र) की लागत 3200 लाख रूपये का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावर एवं सरवाड़ में 200-200 लाख रूपये के ट्रोमा सेन्टर का निर्माण कार्य, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जूनियां, बघेरा, सांपला में प्रत्येक के लिए 550 लाख रूपये, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ़ के लिए 522.16 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिरवरपुरा, रामपाली, शेरगढ़ एवं शोकलिया में प्रत्येक के लिए 225 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलगांव, सलारी, पीपलाज में प्रत्येक के लिए 211 लाख रूपये, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र नायकी एवं केबानिया में प्रत्येक के लिए 38.12 लाख रूपये, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र हियालिया (भिनाय) के लिए 38 लाख रूपये एवं राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र भाण्डावास के लिए 30 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। इन निर्माण कायोर्ं का शिलान्यास भी किया गया।
नगर पालिका केकड़ी में 50 लाख रूपये की लागत के आश्रय स्थल का शिलान्यास किया गया। डिजीटल लाइब्रेरी भवन निर्माण कार्य के लिए 250 लाख रूपये तथा जिला चिकित्सालय केकड़ी में सुलभ कॉम्पलेक्स के लिए 21 लाख रूपये की राशि के कार्यो का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से विधानसभा क्षेत्र की 28 सड़कों के निर्माण के लिए 4350 लाख रूपये के विकास कायोर्ं का भी शिलान्यास किया गया। इनमें फतेहगढ़ सरसून्दा स्यार हिंगोनिया सड़क चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 595 लाख रूपये, टांटोटी से पीपरोली सड़क निर्माण कार्य के लिए 309.39 लाख रूपये, बीटी रोड सावर से जीतापुरा वाया मोडी का झोपड़ा निर्माण कार्य के लिए 208.03 लाख रूपये, सरवाड भगवानपुरा जालिया सूंपा सांपला सड़क चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण एमडीआर 156 के लिए 2000 लाख रूपये, रामपाली से मेवदा 2 किमी सडक निर्माण के लिए 40 लाख रूपये, गुलगांव से सांकरिया 4 किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए 80 लाख रूपये, नापाखेडा से पाडलिया 3 किमी सड़क निर्माण के लिए 60 लाख रूपये, पारा से कालेडा कृष्ण गोपाल एक किमी सड़क निर्माण के लिए 34 लाख रूपये, पारा से गणेशपुरा एक किमी सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रूपये, गोयला शेरगढ़ फतेहगढ़ बिरला स्यार कनोज देवगांव बघेरा एमडीआर 157 की 4 किमी सड़क निर्माण के लिए 80 लाख रूपये, सराना से टांटोटी सड़क निर्माण कार्य के लिए 44.76 लाख रूपये, सरवाड़ से जड़ाना 12 लाख रूपये, भंराई प्रान्हेड़ा एक किमी सड़क के लिए 12 लाख, सावर बनेडिया मेहरूकलां भीमडावास कादोलाई केरोट कुरथल 120 लाख रूपये, सम्पर्क सड़क गणेश चौकी से काचरिया 38.40 लाख रूपये, सम्पर्क सड़क केकड़ी से सापुण्दा 92.25 लाख रूपये, कचोलिया से कसाना 3 किमी 60 लाख रूपये, बिजयनगर केकड़ी रोड पर सीसी सड़क कार्य के लिए 184..29 लाख रूपये, भंराई से निमोद तक डामरीकरण कार्य के लिए 50 लाख रूपये, सांवरिया टाकीज के आगे गली में मुख्य जयपुर रोड़ से रामसहाय पारीक के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपये, सूरजपोल गेट से पथवारी तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 28 लाख रूपये, शनि मंदिर से भैरू गेट तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 75 लाख रूपये, शिव मंदिर से जयपुर रोड़ (राजपुरा रोड) तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 30 लाख रूपये, मांजी के तिबारा शमशान से हरिजन शमशान घाट तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 19 लाख रूपये, सरवाड़ में बस स्टेण्ड से मण्डीयार्ड रोड पर सीसी सड़क कार्य के लिए 150 लाख रूपये, सांपला गेट से दरगाह तक एवं दरगाह से महात्मा गांधी स्कूल होते हुए घंटाघर की ओर सीसी सड़क कार्य के लिए 104.82 लाख, तेजा मेला चौक से सूर्या महादेव तलाई तक सीसी सड़क कार्य के लिए 70.18 लाख रूपये, सरवाड़ से बंक्याराणी तक सीसी सड़क कार्य के लिए 75 लाख रूपये व्यय होगे।
इनका किया लोकार्पण
डॉ. रघु शर्मा द्वारा राजकीय आयुर्वेद औषधालय गोयला में 15 लाख रूपये की लागत के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया गया। इसी प्रकार अजमेर रोड़, जयपुर रोड़ एवं सावर रोड़ पर 135 लाख की लागत से बने स्वागत द्वार तथा 10 लाख की लागत के परशुराम सर्किल का लोकापर्ण किया। विधानसभा क्षेतर्् में 61 कक्षाकक्ष एवं विश्राम गृह लागत 409.66 लाख रूपये का लोकार्पण हुआ।
इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेघरा में 2 प्रयोगशाला कक्ष निर्माण के लिए राशि 9.63 लाख रूपये, केकड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 9.63 लाख रूपये, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सावर में पंचकर्म कक्ष, रोगी विश्राम गृह, वार्ड तथा शल्य चिकित्सा कक्ष के लिए 65.14 लाख, नापाखेड़ा बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय निर्माण के लिए 1.50 लाख तथा 57 श्रमिक विश्राम गृह प्रत्येक के लिए 5.68 लाख रुपए व्यय किए गए थे। इनका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर इनका लोकार्पण किया गया। श्रमिक विश्राम गृह कालाका माता जी के आलोली, रेगर मौहल्ला मेहरूकला, भील मौहल्ला ग्राम देवखेड़ा, खटीक मौहल्ला के पास ग्राम प्रान्हेडा, बैरवा मौहल्ला ग्राम छोटा शाहपुरा में, कहार मौहल्ला ग्राम सदारा में, देवपुरा में बागरिया बस्ती में, निमोद में, भीमड़ावास (बाग) में, बैरवा बस्ती एकलसिंहा में, कुमावत मौहल्ला सलारी में, मेघवंशी मौहल्ला तसवारीया में, सूरीमाता में, वराह मन्दिर के पास बगेरा में, हरिजन मौहल्ला बगेरा में, ईदगाह के पास देवगांव में, गुर्जर मौहल्ले के पास धोलाई में, कीर मौहल्ला जूनिया में, केशरपुरा में, भोलेनाथ के स्थान पर जीतापुरा में, संगसजी महाराज के स्थान पर चीतिवास में, मोटालाव महादेव जी के स्थान पर, कालेड़ा कृष्ण गोपाल में आंगनबाडी के पास, गोवला में भैरूजी मंदिर के पास का, बोगला में भैरू जी के मंदिर के पास, बालाजी मंदिर के पास कालेडा कृष्ण गोपाल में, देवजी के मंदिर नयागांव मीणो में, खटीक मौहल्ला सावर में, श्रमिकों के लिए स्नानगृह व शौचालय निर्माण कुण्ड गेट स्कूल के पास सावर में, कहार मौहल्ला गुलगांव, टांकावास में, लोधा मौहल्ला राजपुरा में, रेगर मौहल्ला ग्राम नापाखेडा में, खटीक मौहल्ला पारा में, बालाजी की बगीची कालेड़ा कंवर जी में, रेगर मौहल्ला आमली खेड़ा में, बालाजी के मंदिर पीपलाज का, रामदेव जी के स्थान पर गोरधा में, आमली स्कूल के पास, रामदेव जी के स्थान पर गोरधा में, लोधा गांव बालीजी के पास में बनाए गए हैं। इसी प्रकार महिला श्रमिक विश्राम गृह झोरमण्ड देवनारायण के स्थान पर चीतिवास में, मीणा मौहल्ला नापाखेड़ा में, भैरूजी के स्थान पर भागचंद मीणा के घर के सामने कुशायता में, चौसला के लोनी रेगर मौहल्ला सावर में, सीतारामजी के मंदिर के पास मेवदाकलां में, आमली में (निर्माण मोलकिया), ब्राह्मणी माता मंदिर के पास बघेरा में, बैरवा बस्ती अम्बापुरा झोपड़ा(जूनिया) में, देवनारायण स्थान के पास देवखेड़ा में, बाबा रामदेव मंदिर के पास बैरवा मौहल्ले प्रान्हेड़ा में, गुर्जर मौहल्ले में भीमड़ावास में, माताजी के मंदिर के पास आलोली में, माताजी के मंदिर के पास टांकावास में, ब्राह्मण मौहल्ले धूंधरी में, खटीक मौहल्ला सदारा में तथा मंदिर के पास गणेशपुरा का भी लोकार्पण किया गया।
उपखण्ड सरवाड़ में कक्षाकक्ष, विश्राम गृह एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के 66 कायोर्ं की लागत 411.31 लाख रूपये के कार्य पूर्ण हो गए है। इनका भी लोकार्पण किया गया। इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयला में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरपुरा में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, राजकीय संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय शोकलिया में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चकवा में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मियां में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांपला में एक प्रयोगशाला कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनिया में एक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 13 हजार, उप स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा केबानिया के निर्माण के लिए 30 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरवड़ में 2 कमरों के निर्माण के लिए 14 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावड़ी में कक्षा कक्ष एक के निर्माण के लिए 7 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ के भवन निर्माण के लिए 78 लाख, सार्वजनिक शौचालय, मुत्रालय निर्माण बस स्टेण्ड सराना, गोयला, सुरजपुरा, अजगरा प्रत्येक के लिए एक लाख 50 हजार के कार्य पूर्ण होने पर इनका लोकार्पण सोमवार को किया गया।
इसी प्रकार सरवाड़ के 50 श्रमिक एवं खनन मजदूर विश्राम ग्रहों का भी लोकार्पण किया गया। ये बस स्टेण्ड जांवला के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड जोताया मोड के लिए 5 लाख 36 हजार, बस स्टेण्ड भवानीपुरा के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड टांटोटी लिए 5 लाख 59 हजार, बस स्टेण्ड केबानिया मोड के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड केसरपुरा के लिए 2 लाख 97 हजार, झूलेवालों की बस्ती टांटोटी के लिए 2 विश्राम गृह निर्माण के लिए 5 लाख 59 हजार, बस स्टेण्ड बाटी के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टैंड प्रतापपुरा के लिए 2.97 लाख, बस स्टेण्ड जगपुरा के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड पंचायत समिति मोड सरवाड़ के लिए 5 लाख 59 हजार, बस स्टेण्ड उपखण्ड कार्यालय सरवाड़ के सामने 5 लाख 59 हजार, बस स्टेण्ड खीरिया के लिए 5 लाख 36 हजार, बस स्टेण्ड शोकली के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड रामपाली के लिए 5 लाख 36 हजार, बस स्टेण्ड सूंपा के लिए 5 लाख 36 हजार, बस स्टेण्ड सांपला के लिए 5 लाख 36 हजार, बस स्टेण्ड श्यामपुरा के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड मरोगला के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड धानमा के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड सरसून्दा के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड दौलतपुरा के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड कसाना के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड कचौलिया के लिए 2 लाख 97 हजार, बस स्टेण्ड बिडला के लिए 5 लाख 36 हजार, श्रमिक विश्राम गृह रामदेवरा के स्थान के लिए 5 लाख 68 हजार, श्रमिक विश्राम गृह रेबारियों की ढाणी जोताया के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, मुस्लिम मोहल्ला जोताया के लिए 5.68 लाख, देवनारायण धौरा वाले जोताया के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, चारभुजा मंदिर के पास ग्राम सांतोलाव निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, तेली मोहल्ला कल्याणपुरा के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, अनुसूचित जाति मोहल्ला कचौलिया के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, माताजी के मंदिर के पास अजगरा निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, रामदेवजी महाराज चांदोलाई के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, बागरिया ढाणी कचौलिया के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, भाटोलाव बालाजी के पास निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, कीरों की झोपड़ा लल्लाई के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, बालाजी मंदिर के पास मदनपुरा के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, रैगर मोहल्ला गणेशपुरा के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, खारोल मोहल्लो में फतेहगढ़ के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, कीर मोहल्ला फतहगढ़ के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, माताजी के पास सोमपुरा निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, दौलतपुरा के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, तेजाजी महाराज के पास जालिया में निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, दामोदर दास जी छतरी के पास सांपला निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, खारोल मौहल्ला के लिए भवन भगवानपुरा निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार, सराना के लिए 5 लाख 44 हजार, बस स्टेण्ड कल्याणपुरा के लिए 5 लाख 44 हजार, बस स्टेण्ड सदापुर के लिए 3 लाख 2 हजार, बस स्टेण्ड चांदोलाई के लिए 3 लाख 2 हजार रूपये के विकास कायोर्ं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर शासन सचिव आयुर्वेद विभाग श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, निदेशक आयुर्वेद श्रीमती सीमा शर्मा, निदेशक होम्योपैथी डॉ. रेनू बंसल, विशेषाधिकारी आयुर्वेद विभाग डॉ. मनोहर पारीक, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनंद शर्मा एवं डॉ. धीरेंद्र बंसल, उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. विनायक शर्मा, युवा नेता श्री सागर शर्मा, केकड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार साहू उपाध्यक्ष श्रीमती संपत देवी झरोटिया सरवाड़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छगन कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह शक्तावत एवं श्री प्रधान धाकड़, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य श्री राजेंद्र भट्ट, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार श्री शशिकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष श्री निर्मल चौधरी, उपखंड अधिकारी श्री विकास कुमार पंचोली, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ. के के सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया, कृमि नाशक दवा कार्यक्रम का शुभारंभ
अजमेर, 25 अक्टूबर। चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कृमि नाशक दवा का बच्चों को सेवन करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 19 वर्ष तक के बच्चों को आगामी 25