चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी जेएलएन में नियुक्ति को मंजूरी
कोरोनाकाल में मिलेगा सेवाओं का फायदा
अजमेर, 22 मई। राज्य सरकार ने कोरोनाकाल में अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात दी है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को जारी 109 सहायक आचार्यों की नियुक्ति में 32 को जेएलएन मेडिकल कॉलेज में तैनाती को मंजूरी दी है। कोरोनाकाल में नए चिकित्सकों की नियुक्ति से कॉलेज को फायदा मिलेगा।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की अनुशंषा पर 109 नव नियुक्त सहायक आचार्यों में से 32 का पदस्थापन जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में किया गया है। इनकी नियुक्ति से कोरोना काल में विभाग को सहयोग मिलेगा। जेएलएन चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अनिल जैन एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर कुमार एवं डॉ. उर्वशी मीणा, शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार बारोलिया, फार्माकोलोजी विशेषज्ञ डॉ. सुमन कंवर, चर्म एवं रति रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार मीना, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मदीप सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन (पीएसएम) विशेषज्ञ डॉ. रूचिता बन्सेरिया, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार स्वामी एवं डॉ. सुचित्रा गढवाल, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार सैनी, डॉ. कमल बंसल, डॉ. रोहित यादव, डॉ. महेन्द्र कुमार एवं डॉ. नमोनारायण मीना, माइक्रोबायोलोजी विशेषज्ञ डॉ. ममता लाम्बा, डॉ. अभिषेक शर्मा एवं डॉ. सुरभि मित्तल, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा चौधरी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार बैरवा, फिजीकल मेडिसिन एण्ड रिहेबिलीटेशन (पीएमआर) विशेषज्ञ डॉ. निखिल अग्रवाल एवं डॉ. प्रीति सोनी, रेडियोडाइग्नोसिस विशेषज्ञ डॉ. विकास झंवर, डॉ. रमेश गोस्वामी, डॉ. विदिशा मालपानी, डॉ. देवराज यादव एवं डॉ. अक्षय कुमार मीणा, रेडियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. धीरज डागा, कार्डियोलोजी विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार अग्रवाल एवं डॉ. दौलत सिंह मीना, मेडिकल गेस्ट्रोएन्टेरोलोजी विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार, न्यूरोलोजी विशेषज्ञ डॉ. दिलीप नागरवाल तथा न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ. गोगराज गढवाल को जेएलएन मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित किया गया है। इनके द्वारा आगामी 15 दिनों में कार्यग्रहण किया जाएगा।