अजमेर,19 जुलाई। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के र्काडियोलॉजी विभाग में नई कैथलैब में परीक्षण के अंतर्गत दस से अधिक मरीजो की सफलतापूर्वक रेडियल एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की गयी। चिकित्सालय के डॉ. दिनेश गौतम ने बताया की लगभग दो साल बाद इस महत्वर्पूण सुविधा को दोबारा दुबारा सुचारू किया गया है। उन्होंने बताया की इस नई र्काडियोलॉजी चिकित्सको की टीम में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ही कार्यरत र्काडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप मीणा, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. प्रमोद कुमार पारीक, डॉ. दौलतसिंह मीणा भी शामिल थे। सभी मरीज एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी प्रोसीजर के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ है।