अजमेर विकास प्राधिकरण का कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर
नगर निगम का कार्यक्रम गांधी भवन पर
ग्रामीण क्षेत्रों में भी कल से ही होगी शुरूआत।
अजमेर, 2 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। अजमेर जिले में भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से अभियान शुरू होगा। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां पूरी की ली गई है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर जिले के स्थानीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से अभियान का शुभारम्भ होगा। अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर नगर निगम, सभी नगर परिषद, नगरपालिका और पंचायत समितियों में एक साथ अभियान शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से की जाएगी। इसके साथ ही जिले में भी अभियान का शुभारम्भ होगा। सभी उपखण्डों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अजमेर विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम में वितरित होंगे पट्टे
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत 2 अक्टूबर को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा जवाहर रंगमंच पर अनुमोदित ले आउट प्लान व सर्वे प्लान में पट्टे प्राप्त करने से शेष व्यक्तियों को उनके स्वामित्व के आवासों अथवा वाणिज्यिक भूखण्डों के पट्टे वितरित किए जाने का कार्य किया जाएगा। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत कार्यक्रम का शुभारम्भ जवाहर रंगमंच से किया जाएगा तथा प्रार्थियों एवं लाभान्वितों को 40 पट्टे वितरित किए जाएंगे। इस शुभारम्भ कार्यक्रम में 20 गाडोलिया लोहारों एवं 20 अन्य भूखण्डधारियों को पट्टे वितरित कर लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात एडीए का कार्यक्रम होगा।
नगर निगम का कार्यक्रम गांधी भवन में
प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 में अजमेर नगर निगम द्वारा गांधी भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा अभियान के शुभारंभ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। गांधी भवन सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
11 स्थानों पर होगा प्रशासन गांवों के संग अभियान
प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत जिले में 11 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपखण्ड क्षेत्र अजमेर में अरडका, ब्यावर में सूरजपुरा, किशनगढ़ में सलेमाबाद, नसीराबाद में फारकिया, पीसांगन में गोविन्दगढ़, भिनाय में भिनाय, मसूदा में देवमाली, पुष्कर में देवनगर, रूपनगढ़ में कोटड़ी, टॉडगढ़ में बड़ा खेडा एवं अंराई में देवपुरी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।
पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त
प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत शिविरों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं सफल संचालन के लिए उपखण्ड एवं पंचायत समिति क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी को केकड़ी, सावर व सरवाड़ क्षेत्र के लिए, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) कैलाश चन्द्र शर्मा को अजमेर व पुष्कर क्षेत्र के लिए, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को नसीराबाद व पीसांगन क्षेत्र के लिए, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा को मसूदा व भिनाय क्षेत्र के लिए, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर को ब्यावर, जवाजा व टॉटगढ क्षेत्र के लिए, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन को किशनगढ़, अंराई व रूपनगढ़ क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।