अजमेर, 15 मई। कोरोना से संक्रमित मरीजों को उनके घर के पास ही तुरन्त उपचार देने तथा संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पर मरीजों के दबाव को कम करने की रणनीति अब काम आने लगी है। जिला प्रशासन द्वारा जिले की 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर शुरू होने से ग्रामीण व जिला मुख्यालय से दूर दराज के क्षेत्रों के मरीजों को तुरन्त चिकित्सा उपलब्ध होने लगी है। आज जिले की विभिन्न सीएचसी पर 57 मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मरीजों को तुरन्त ऑक्सीजन एवं अन्य उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिले में 15 सीएचसी पर डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर शुरू किए थे। यह डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर अब मरीजों के लिए राहत बनकर सामने आ रहे हैं। मरीजों को तुरन्त उनके घर के पास ही उपचार उपलब्ध होने से उनके गंभीर रूप से रोगी होने की संभावना भी कम होने लगी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार शाम तक उप जिला चिकित्सालय नसीराबाद में 30, सीएचसी बिजयनगर में 2, पुष्कर में 3, सरवाड़ में 5, पीसांगन में एक, सावर में 3, टॉडगढ में 5, अरांई में एक, श्रीनगर में एक, तथा भिनाय में 3 कोरोना मरीजों को भर्ती कर ऑक्सीजन व अन्य उपचार शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन सिलेण्डर, कन्सनट्रेटर, मास्क और कोरोना के उपचार में उपयोग ली जा रही सभी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है।
डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर पर उपलब्ध बैड
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्कर में 10, सावर में 10, भिनाय में 5, कादेडा में 5, टांटोटी में 5, बिजयनगर में 15, सरवाड में 10़, टॉडगढ में 5, जवाजा में 5, पीसांगन में 10, रूपनगढ़ में 5, अरांई में 5, मसूदा में 5, श्रीनगर में 5 तथा उप जिला चिकित्सालय नसीराबाद में 30 बैड क्षमता के डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर्स तैयार किए गए हैं।
गंभीर रोगियों के लिए राहत बने ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर
जिले के विभिन्न अस्पतालों में 233 बैड पर उपलब्ध हैं कन्सनट्रेटर
अजमेर, 15 मई। कोरोना से संक्रमित श्रेणी के मरीजों के लिए ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर बड़ी राहत बनकर सामने आए हैं। राज्य सरकार एवं विभिन्न स्त्रोतों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिले 233 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर जिले के विभिन्न अस्पतालों में रोगियों को तुरन्त राहत देने के काम आ रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में जिले को 545 नए कन्सनट्रेटर प्राप्त होते ही उपचार की स्थितियां और बेहतर हो जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों को तुरन्त उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर काम में लिए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में राज्य सरकार, सांसद व विधायक कोष तथा दानदाताओं के माध्यम से विभाग को ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर प्राप्त होने का सिलसिला जारी है। यह कन्सनट्रेटर अस्पतालों में बड़ी राहत बनकर उभरे है। इनमें 169 राज्य सरकार तथा 64 दानदाताओं से मिले हैं।
उन्होंने बताया कि राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में वर्तमान में 99 कन्सनट्रेटर के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। इनमें 75 राज्य सरकार की ओर से तथा 24 दानदाताओं द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी तरह जिले के अन्य अस्पतालों के लिए शनिवार शाम तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को राज्य सरकार की ओर से 94 तथा दानदाताओं से 40 कन्सनट्रेटर मिले हैं। इन 134 कन्सनट्रेटर को जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में उपयोग में लिया जा रहा है। सैटेलाईट चिकित्सालय में 5, सीएचसी पुष्कर में 9, पीसांगन में 3, सावर में 2 बिजयनगर में 2, मसूदा में 2, अरांई में 2, सरवाड़ में 5, बोराडा में 2, रूपनगढ़ में एक, श्रीनगर में 1, जवाजा में 3, टॉडगढ में 3, टांटोटी में 2 भिनाय में 2, उप जिला चिकित्सालय किशनगढ में 25, केकडी में 48, ब्यावर में 14 तथा नसीराबाद में 3 कन्सनट्रेटर उपयोग में लिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना, सासंद व विधायक कोष से द्वारा 545 नए ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। आगामी कुछ दिनों में यह उपलब्ध हो जाएंगे। इनमें से 280 जेएलएन अस्पताल में तथा शेष 265 कन्सनट्रेटर जिले के अन्य अस्पतालों में काम लिए जाएंगे।
ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता के लिए अच्छी खबर
राज्य सरकार ने दी जिले में 6 नए ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी
3.60 करोड़ की लागत से अजमेर, ब्यावर, किशनगढ, केकड़ी व श्रीनगर में लगेंगे प्लांट
अजमेर, 15 मई। महामारी से संघर्ष और कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों के तहत राज्य सरकार ने अजमेर जिले के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6 नए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। यह प्लांट अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी व श्रीनगर में लगाए जाएंगे। इनकी स्थापना पर करीब 3.60 करोड़ की लागत आएगी। यह प्लांट आगामी 2 महीनों में बनकर तैयार होंगे।
ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के प्रभारी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है। इन सभी प्लांट की स्थापना के लिए प्रक्रिया भी तुरन्त शुरू कर दी गई है। इन प्लांटों की स्थापना पर 3.60 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण की देखरेख में जेएलएन अस्पताल अजमेर, जनाना अस्पताल तथा श्रीनगर सीएचसी में 100-100 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक प्लांट की स्थापना पर 65 लाख रूपये खर्च आएगा। लगभग 1.95 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इन तीनों प्लांटों का काम आगामी 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा।
इसी तरह स्थानीय निकाय विभाग की देखरेख में ब्यावर, किशनगढ व केकड़ी में 75-75 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इनमें प्रत्येक की स्थापना पर 55 लाख रूपये का खर्च आएगा। लगभग 1.65 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले इन तीनों प्लांटों का काम शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह अगले चरण में अजमेर जिले की पुष्कर, सरवाड़ एवं बिजयनगर पालिका क्षेत्रों के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की प्रक्रिया शुरू होगी।
पूर्व में भी स्वीकृत हैं कई ऑक्सीजन प्लांट
गौरतलब है कि राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 175 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के 2 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट भी पूर्व में स्वीकृत किए गए है। इस कार्य पर 3 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसी तरह राज्य सरकार द्वारा शहर के चिकित्सालयों में 90 और 60 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के 2 नए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्वीकृत किए गए है। इन पर करीब 1.5 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इनका कार्य भी शुरू किया जाएगा। डीआरडीओ ने भी 200 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का एक नया प्लांट अस्पताल के लिए स्वीकृत किया है। इसके साथ ही चिकित्सालय में ऑक्सीजन मेनीफोल्ड के पास 20 के.एल. क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसमें बाहर से आने वाली लिक्विड ऑक्सीजन का स्टोरेज किया जा सकेगा।
अजमेर को मिली 14 केएल लिक्विड ऑक्सीजन
अजमेर, 15 मई। अजमेर के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में शनिवार को एक और राहतभरी खबर आई। राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से अजमेर को गुजरात के जामनगर से 14 केएल लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर मिला। यह लिक्विड ऑक्सीजन परबतपुरा स्थित अजमेर गैसेज पर हाल ही में तैयार किए गए स्टोरेज टैंक में स्टोर की गई।
ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं पंजीयन मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ एवं जिला औषधि नियंत्रक ईश्वर यादव ने बताया कि जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर शनिवार शाम अजमेर पहुंचा। यह टैंकर परबतपुरा में अजमेर गैसेज के स्टोरेज टैंक में खाली कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह लिक्विड ऑक्सीजन अस्पतालों को नियमित सप्लाई और बफर स्टॉक के काम आएगी।
15 स्थानों पर होगा रविवार को टीकाकरण
अजमेर, 15 मई। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अजमेर शहर में 15 स्थानों पर रविवार 16 मई को टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। कोविशील्ड का टीकाकरण 10 स्थानों पर तथा कोवैक्सीन का टीकाकरण 5 स्थानों पर किया जा रहा है। 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए कोविशील्ड 8 केन्द्रों पर उपलब्ध है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोविशील्ड 2 तथा कोवैक्सीन 5 टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध करवाई गई है।
18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केन्द्र
डॉ. सोनी ने बताया कि रविवार 16 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अजमेर शहर में 8 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। इनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगंज, पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, वैशाली नगर, रामनगर, जेपी नगर मदार तथा जेएलएन हॉस्पीटल शामिल है। इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इस आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए पहले सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् उपलब्ध टीकाकरण केन्द्रों के अनुसार स्लॉट बुकिंग करवाना है तथा बुकिंग करवाने पर प्राप्त मैसेज में आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केन्द्र
उन्होंने बताया कि रविवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगंज, गुलाबबाड़ी, कोटडा, चन्द्रवरदाई नगर तथा पुलिस लाईन सहित 5 टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी। इसी प्रकार कोविशील्ड वैक्सीन के लिए शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयनगर एवं वैशाली नगर दो टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है।
ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता के लिए अच्छी खबर
राज्य सरकार ने दी जिले में 6 नए ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी
3.60 करोड़ की लागत से अजमेर, ब्यावर, किशनगढ, केकड़ी व श्रीनगर में लगेंगे प्लांट
गंभीर रोगियों के लिए राहत बने ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर
जिले के विभिन्न अस्पतालों में 233 बैड पर उपलब्ध हैं कन्सनट्रेटर