विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन मंगलवार से
अजमेर, 8 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कौशल सिंह की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में विधिक सेवा सप्ताह एवं पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के आयोजन के संंबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा भी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। मंगलवार 9 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतवर्षीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान तथा विधिक सेवा सप्ताह के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से एडीआर सेन्टर संयोगिता नगर अजमेर में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कौशल सिंह शेखावत ने की। इसमें कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान महिलाओं, दिव्यांगों, बच्चों तथा आम नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएगें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए अलग अलग शिविर होंगे। इसमें महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ एवं बाल विवाह रोकथाम से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में प्रशिक्षित महिलाएं अपने क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करेंगी।
उन्हाेंने बताया कि विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा करने में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न चित्रकला, निबन्ध, स्लोगन लेखन एवं लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विधिक जागरूकता पर लघु फिल्म सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इनमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किया जाएगा। राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास के द्वारा 13 नवम्बर को बच्चों के लिए गतिविधियों का आयोजन होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं स्काउट की जिला स्तर पर एवं छात्र-छात्राओं की प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन, स्वयं सेवी संस्थाओं, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं पैनल अधिवक्ताओं आदि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रभात फेरी के साथ ही विधिक सहायता सप्ताह का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से 2 शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें से एक शिविर का आयोजन पंचायत समिति अरांई में निर्धारित किया गया। इन शिविरों में कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों के बच्चों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस कार्य के लिए पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं अधिवक्ताओं के दलों का गठन किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के रघुवीर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी शर्मा, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के उप निदेशक नानू लाल प्रजापति, सीफार संस्था के समन्वयक रामेश्वर प्रजापति, दयानन्द बाल सदन के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार आर्य एवं लॉयन्स क्लब के सचिव राजेन्द्र गांधी उपस्थित रहे।