अजमेर, एक अक्टूबर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिता भदेल एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए संकल्पबद्ध है। जिला जन अभ्यिोजन एव ंसतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश प्रदान किए गए। ग्राम पंचायत देवपुरी के चौसला ग्राम में अतिक्रमण के सम्बन्ध में स्थानीय विधायक, उपखण्ड अधिकारी, राजस्व कार्मिकों एवं परिवादियों के द्वारा संयुक्त रूप से मौका मुआयना किया जाएगा। ठाकुर कॉलोनी रामनगर अजमेर में अवैध निर्माण की शिकायत के संंबंध में रिवाईज नक्शे की जांच रिपोर्ट स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक द्वारा 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत की जाएगी। इस संबंध में संबंधित न्यायलय को नगर निगम द्वारा वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मण्डावरिया के ग्राम झाडोल में अतिक्रमण से संबंधित खसरों का चिन्हीकरण तेजी से करने के निर्देश दिए गए। इन प्रकरणों की सुनवाई त्वरित गति से करने के लिए कहा गया। भांवसा ग्राम में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए जाए। इसी प्रकार कडेल के भी विभिन्न खसरों से अतिक्रमण हटवाकर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रस्तुत करेंगे। ब्यावर में हाईवे कॉलोनी में काबिज व्यक्तियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। ग्राम पंचायत थल में नरेगा योजना के फर्जी भुगतान के संबंध में निलंबित ग्राम विकास अधिकारी तथा तत्कालीन समस्त कार्मिकों को चार्जशीट दी जाएगी। झिरोता के सरवर ग्राम की चारागाह भूमि के अवैध अतिक्रमण को आगामी बैठक से पूर्व निस्तारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय में पार्किंग के लिए चिकित्सालय के बाहर के अस्थाई अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटाया जाएगा। इस स्थान पर इन्टरलॉकिंग टाइल्स लगाकर पार्किंग विकसित की जाएगी। अनाधिकृत रूप से तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। सम्बन्धित व्यक्तियों की दुकानों को एक महिने के लिए बंद कराने की कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है। बोराडा मे बीड पर अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सहायक कलक्टर तारामती वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डॉ. एस.एस. जोधा सहित अधिकारी उपस्थित थे।