अजमेर, 6 जुलाई। आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरूवार 8 जुलाई को किया जाएगा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरूवार 8 जुलाई को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। बैठक के दौरान समिति में दर्ज प्रकरणों से संबंधित विभाग वीसी के माध्यम से जुड़कर पूर्व में जारी निर्देशों की पालना के संंबंध में प्रगति से अवगत कराएंगे।