परीक्षा स्थगित करना समस्या का अन्तिम समाधान नहीं, बड़े मगरमच्छों को गिरफ्तार किया जाए
– राजीव गांधी स्टडी सर्कल के सदस्यों को बचाने का प्रयास
अजमेर, 7 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी कहा कि रीट की परीक्षा रद्द करना समस्या का अन्तिम समाधान नहीं है. दोषियो को सख्त सजा होना जरूरी है, दोषियों को सजा दिलाने एवं पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच तक बीजेपी चैन से नहीं बैठेगी।
देवनानी ने कहा कि सरकार ने रीट की परीक्षा तो भाजपा के दबाव में रद्द कर दी लेकिन यह कोई अन्तिम समस्या का समाधान नहीं है, जब तक दोषी लोगों को सख्त सजा नहीं मिलेगी तब तक परीक्षार्थियों के साथ ऐसे प्रदेश में होता रहेगा। इस पूरे प्रकरण में बड़े मगरमच्छों का हाथ है जिन्हें सरकार बचाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि डी.पी. जारोली और उच्च शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग से भी इसको लेकर पूछताछ होनी चाहिए और जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक गर्ग से इस्तीफा ले।
देवनानी ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष जारोली की अब तक गिरफ्तारी नहीं होना ‘‘दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली‘‘ होने के संकेत हैं। इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री कार्यालय की भूमिका भी संदिग्ध रही है। देवनानी ने मुख्यमंत्री कार्यालय की भूमिका की जांच करने, बोर्ड अध्यक्ष जारोली को गिरफ्तार करने एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग से इस्तीफा लेकर पूछताछ करने की मांग की है।
देवनानी ने कहा है कि पूरे मामले में शक की सुई तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर घूम रही है, क्योंकि वे राजीव गांधी स्टडी सर्कल के सदस्यों के माध्यम से मनमानी चलाते रहे। इस संस्था के संयोजक गर्ग ही हैं। इसलिए सरकार को तत्काल प्रभाव से गर्ग से इस्तीफा लेना चाहिए और सी.बी.आई जाॅंच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि साथ ही सुभाष गर्ग तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा से भी पूछताछ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले को लेकर सदन से लेकर सड़क तक पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ेगी।
कार्यालय प्रभारी