रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अजमेर मंडल से संबंधित जयपुर- मारवाड़ ट्रेन में अजमेर -जयपुर खंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 09733/09734, जयपुर-मारवाड़ जं. ट्रेन में -जयपुर स्पेशल में जयपुर-अजमेर-जयपुर के मध्य मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की गई है।